बिलासपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार मेयर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

कांग्रेस ने की कार्रवाई, मेयर का आडियो रिकार्ड्स बना कारण

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम बनने के बाद यह पहला अवसर है, जब कांग्रेस ने अपनी पार्टी के मेयर को निलंबित किया है। कांग्रेस के वर्तमान मेयर के अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर कथित रुप से चार करोड़ रुपए लेकर विधानसभा का टिकट देने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीजीपीसीसी ने मेयर रामशरण यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया हैं।
3 दिवस पूर्व विधायक अरुण तिवारी और बिलासपुर नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव के बीच हुए बातचीत का वायरल ऑडियो पर कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों संज्ञान लेते हुए गुरुवार 9 नवम्बर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमे दिए गए जवाब संतोषजनक प्रस्तुत न करने के कारण पार्टी ने अब इस मामले में निलंबन आदेश जारी कर दिया है। शुक्रवार 10 नवम्बर को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महापौर रामशरण यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने आदेश जारी किया है।

ये है मामला
वायरल ऑडियो में कांग्रेस नेताओं के बारे में अनर्गल बातें कही गयी थी। साथ ही टिकट के एवज में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पर 4 करोड़ के लेनदेन की बात भी कही गई थी। यही नहीं प्रभारी को लेकर भी तरह-तरह की बातें और आरोप बातचीत के दौरान लगाए गए थे।