
दुआओं का काफिला चलता हैं साथ मेरे, सियासत से कह दो अकेला नहीं हूं मैं..

बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने ग्राम पौसरी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों से भेंट कर आगामी 17 नवंबर को भाजपा को पूर्ण बहमत देने की अपील की। श्री कौशिक ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पण दिख रहा है और छत्तीसगढ़ में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।

वहीं जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान ग्राम दगौरी में भी जनता का साथ मिला। हमारे पिछले कार्यकाल में किए गए कामों का ही नतीज़ा है कि जनता का भरोसा सिर्फ भाजपा पर है। बिल्हा इस बार ईवीएम के दूसरे नंबर पर मौजूद कमल फूल का बटन दबाकर भाजपा की बड़ी जीत दर्ज करवाने जा रही है। जनसंपर्क अभियान ग्राम मुरकुटा और करहीपार में पहुंचा जहां घर-घर जाकर सभी से ईवीएम के दूसरे नंबर पर मौजूद कमल फूल का बटन दबा कर भाजपा को जीताने का आग्रह किया।