
रामसेतु के पास पटाखे फोड़ रहे युवकों की लापरवाही से दीपावली की रात मातम में बदली

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। दीपों के पर्व पर जहां शहर जगमगा रहा था, वहीं सरकंडा क्षेत्र में खुशियों के बीच हादसे की आग भड़क उठी। रामसेतु के पास आतिशबाजी कर रहे युवकों की लापरवाही से खड़ी स्कूटी जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात कुछ युवक सड़क किनारे पटाखे फोड़ रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक और स्कूटी वहीं पार्क की हुई थी।
इसी दौरान एक रॉकेट जलते हुए उड़ता हुआ सीधा खड़ी स्कूटी पर जा गिरा। चिंगारी लगते ही स्कूटी में आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में वाहन धू-धू कर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, मगर आग तब तक सबकुछ राख कर चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हर साल दीपावली के दौरान कुछ युवक इसी तरह हुड़दंग मचाते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों में आक्रोश है, लेकिन युवकों के खिलाफ अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।