
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान, संदर्शिका विमोचन के साथ कलेक्टर ने दी टॉप-3 में आने की शुभकामनाएं

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जिले में चल रहे मिशन 90 प्लस के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्याताओं एवं विद्यालयों के प्राचार्यों को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सम्मानित किया। माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों के कठिन परिश्रम और बच्चों के प्रति सतत प्रयास से जिले ने राज्य स्तर पर 17वीं और 19वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि बच्चों की समस्याओं को समझते हुए उनकी पढ़ाई में निरंतर सुधार किया जाए।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने मिशन 90 प्लस संदर्शिका का विमोचन किया। इस संदर्शिका में पिछले वर्ष की कार्ययोजना और 2025-26 के लक्ष्यों को क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया है। कलेक्टर ने शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कक्षा में कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रत्येक बच्चे की “शिक्षक डायरी” तैयार की जाए, जिसमें उनके क्रियाकलाप और पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के प्रयास दर्ज हों।
उन्होंने छोटे-छोटे उदाहरणों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और 2047 तक भारत की शिक्षा में आने वाले बदलाव और प्रधानमंत्री के सपनों को शिक्षकों के बीच साझा किया। साथ ही अगले वर्ष जिले को परीक्षा परिणामों में टॉप-3 में लाने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर चारों ब्लॉकों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी – श्रीमती सुनीता ध्रुव, कामेश्वर बैरागी, नरेंद्र मिश्रा सहित नगर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची, उप सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती मीता चक्रवर्ती (पीजीबीटी कॉलेज), एमआईएस प्रभारी अखिलेश मेहता, मंच संचालन श्रीमती गायत्री तिवारी, मनोज, सुशीला मौर्य एवं प्रदीप ने किया।
अतिथियों को बैच लगाने का कार्य डॉ. जयश्री यादव, डॉ. रेणु बडेरा, मनोज कुमार यादव, संदर्शिका विमोचन में सहयोग डॉ. मनीराम कौशिक, मनोज कुमार यादव, सुशील पटेल, सेल्फी प्वाइंट पर सुनील शर्मा, गोपाल ध्रुव और आभार प्रदर्शन जितेंद्र गणेश्वर एवं कामेश्वर बैरागी ने किया।
बीईओ डॉ. मीना सिंह, प्राचार्य बसंत चौकसे, श्रीमती तृप्ति पांडे, श्रीमती वंदना बजाज, शिक्षिका पल्लवी शर्मा समेत मिशन 90 प्लस के सभी प्राचार्य व व्याख्याताओं की सराहनीय उपस्थिति रही।