
बालासाहेब ठाकरे को कार्यकर्ताओं ने दी श्रधांजलि
हिंदू राष्ट्र की मांग को सोमवार को जांजगीर में धरना धरना प्रदर्शन
बैठक में संगठन विस्तार का लिया गया निर्णय
प्रशासनिक उपेक्षा पर आंदोलन, चुनावी रणनीति पर चर्चा

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना बिलासपुर की बैठक रविवार को जिला प्रमुख नवीन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक से पहले शिव सैनिकों ने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके हिंदुत्व के प्रति योगदान को याद किया गया।
बैठक में संगठन और जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
1. हिंदू राष्ट्र की मांग: प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 नवंबर को जांजगीर-चांपा के हॉकी मैदान में धरना आयोजित होगा, जिसमें बिलासपुर के शिव सैनिक भी भाग लेंगे।
2. संगठन विस्तार: संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में रोमेश शर्मा को नगर महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
3. आंदोलन की तैयारी: प्रशासन द्वारा ज्ञापनों पर संज्ञान न लेने के कारण शिवसेना ने जनहित के मुद्दों पर क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया।
4. चुनावी तैयारी: आगामी नगर निगम और पंचायत चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में नवीन यादव, मुकेश देवांगन, संतोष कौशल, मणि शंकर शर्मा, नीलमणि कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, बलराम कौशिक, संतोष यादव, रोमेश शर्मा, आशीष यादव, अशोक जड़ीया और हम प्रसाद सोनवानी सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित रहे।