तेज आवाज में बज रहे डीजे पर कार्रवाई, पुलिस ने डीजे और पिकअप को किया जब्त

संचालक ने डीजे बजाने के लिए नहीं ली थी कोई अनुमति

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/कोरबा। जिले के पाली क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। विकासखंड पाली के ग्राम मादन के बस्तीपारा में शनिवार रात को डीजे की तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि डीजे बेहद तेज आवाज में बज रहा था।
पुलिस ने देखा कि साउंड सिस्टम और उसके उपकरण एक पिकअप वाहन में लोड किए गए थे और संचालक ने डीजे बजाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। इस मामले में पुलिस ने डीजे और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की समस्याओं को लेकर पुलिस पहले से ही सजग है। पुलिस ने इस मुद्दे पर कई बार डीजे संचालकों के साथ बैठकें की हैं। बावजूद इसके कुछ संचालक नियमों की अनदेखी कर तेज आवाज में डीजे बजाते रहते हैं। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वे आगे भी सख्त कदम उठाते रहेंगे और ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।