
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जनता में आक्रोश, पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई
यश विश्वकर्मा @ रायपुर/अंबिकापुर। धार्मिक जुलूस के दौरान चार पहिया वाहनों में खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यह घटना 15 सितंबर की शाम करीब 4 बजे से 4:30 बजे के बीच शहर के महामाया चौक और घड़ी चौक के बीच हुई। इस दौरान करीब 25-30 कार चालकों ने जुलूस में हिस्सा लिया और नियमों की अनदेखी करते हुए खतरनाक स्टंट किए।
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
जुलूस में शामिल कुछ लोग कार के गेट खोलकर और वाहन की गति बढ़ाकर स्टंट दिखाते नजर आए। इन स्टंट्स को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, जिससे आम जनता में चिंता और आक्रोश फैल गया। इस घटना को लेकर शहर में काफी हंगामा हुआ और इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 5 कार चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 125, 281, 123 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जिन वाहनों को चिन्हित किया उनमें सीजी 15 ईसी 9024, सीजी 15 ईए 3384, जेएच 05 एफ 2078, सीजी 15 8218, सीजी 15 डीसी 6786 आदि शामिल हैं।
सुरक्षा प्राथमिकता
पुलिस अधिकारी ने कहा की जुलूसों में भाग लेना धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा है, लेकिन इस तरह की खतरनाक गतिविधियों से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा नहीं होना चाहिए। कोई भी आयोजन अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर संपन्न हो।