तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो गिरफ्तार

दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/अंबिकापुर। कोलाहल और शोरगुल के चलते अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सख्त कार्रवाई की है। घटना के अनुसार, तेज आवाज में डीजे बजाने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत डीजे संचालक व वाहन मालिक पर जुर्म दर्ज किया है।
पहले मामले में आकाश सिंह (24 वर्ष) निवासी मदनपुर थाना जयनगर, जिला सूरजपुर को अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाते हुए पकड़ा गया। वहीं, दूसरे मामले में रामावतार विश्वकर्मा (26 वर्ष) निवासी पचरापोड़ी बैकुंठपुर जिला कोरिया को भी तेज आवाज में डीजे साउंड सिस्टम चलाते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर डीजे बजा रहे थे, जिससे इलाके में शांति भंग हो रही थी। पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिकअप वाहन, 2 जनरेटर, साउंड बॉक्स, मिक्सर, पॉवर लाइट और एंप्लीफायर जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में वह सख्ती से कार्रवाई कर रही है ताकि भविष्य में कोई भी नियमों का उल्लंघन न कर सके।
लखनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि डीजे बजाने से पहले आवाज की सीमा का ध्यान रखना जरूरी है। कानून के तहत निर्धारित ध्वनि सीमा का उल्लंघन करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के निवासियों ने राहत महसूस की है, क्योंकि लगातार डीजे की आवाज से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी सार्वजनिक या निजी आयोजन में निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर ही साउंड सिस्टम का उपयोग करें।