
ज़िला प्रमुख नवीन यादव की अगुवाई में शिवसेना शिंदे का महाधरना: हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर बिलासपुर में हुआ शक्ति प्रदर्शन
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सोमवार को शिवसेना शिंदे छत्तीसगढ़ की ओर से बिलासपुर के नेहरू चौक में हिंदू राष्ट्र की मांग और हिंदुत्व के प्रमुख मुद्दों पर एक बड़ा महाधरना आयोजित किया गया। इस धरने का नेतृत्व जिला प्रमुख नवीन यादव ने किया। जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। धरना समाप्त होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
यह धरना शिवसेना शिंदे द्वारा जून 2024 में रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महाधरने की श्रृंखला का हिस्सा था। उस महाधरने के दौरान, शिव सैनिकों ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में इसी मुद्दे पर धरना देने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में 9 सितंबर को बिलासपुर जिला इकाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरने के मुख्य उद्देश्य थे देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करना और हिंदुत्व के विचारों को मजबूती से स्थापित करना।
धरना स्थल पर प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडे, महासचिव रेशम जागड़े, प्रदेश प्रवक्ता राधा रमण पांडे सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

धरने में उठाई गईं प्रमुख मांगें
1. हिंदू राष्ट्र की मांग: शिवसेना ने केंद्र सरकार से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की, ताकि देश की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को संरक्षित किया जा सके।
2. समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना: सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था लागू करने की मांग, जिससे धार्मिक भेदभाव खत्म हो और समाज में समानता आए।
3. CAA 2019 को देशव्यापी रूप से लागू करना: नागरिकता संशोधन अधिनियम को पूरी तरह से लागू करने और इसके तहत उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की गई।
4. जनसंख्या नियंत्रण कानून: यह प्रस्ताव रखा गया कि जिन परिवारों के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन और गैस जैसी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए।
5. धर्मांतरण पर रोक: प्रदेश में हो रहे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की गई। शिवसेना का दावा है कि आदिवासी और शहरी क्षेत्रों में धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है, जिसे कड़े कानूनों के माध्यम से रोका जाना चाहिए।
6. रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ पर रोक: छत्तीसगढ़ में बढ़ती रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ पर चिंता जताते हुए, इसे तत्काल रोकने की अपील की गई।
7. ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण: सभी धार्मिक स्थलों, चाहे वे मस्जिद हों या मंदिर में ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों को लागू करने की मांग की गई। धार्मिक स्थलों के दुरुपयोग पर कार्रवाई और जरूरत पड़ने पर उनकी तालाबंदी की भी मांग की गई।
8. गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध: शिवसेना ने गौ तस्करी को पूरी तरह से बंद करने और गौ हत्या करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अर्थात संशोधित अधिनियम भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार धारा 103 का मुकदमा दर्ज के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
नेताओं ने रखे विचार
धरने के दौरान कई प्रमुख नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। धनंजय सिंह परिहार ने हिंदू राष्ट्र की मांग को राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ते हुए इसे समय की जरूरत बताया। मधुकर पांडे ने UCC लागू करने को समाज की एकता और समरसता के लिए आवश्यक बताया।
इस महाधरने में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों शिव सैनिक शामिल हुए। राकेश श्रीवास्तव, संतोष शुक्ला, रेशम जागड़े सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी धरने को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिवसेना शिंदे हिंदुत्व के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेगी और इन मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन जारी रहेगा। शिवसेना के इस महाधरने ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की बहस को नई ऊर्जा दी है।
धरने में ये रहे शामिल
धरने में प्रभु वस्त्रकर संभाग उप प्रमुख, दिलेश्वर विश्वकर्मा जांजगीर चांपा जिला प्रमुख, ईश्वर निषाद बलौदा बाजार जिला प्रमुख, सनत पटेल मुंगेली जिला प्रमुख, कमल सोनी नांदगांव जिला प्रमुख, आशीष परिंदा रायपुर जिला प्रमुख, हिमांशु शर्मा रायपुर जिला महासचिव, राकेश सोनकर युवा सेना रायपुर, संतोष कौशल, राधे खांडेकर, जमुना कश्यप, संजय पवार, यशवंत गोरख, मणि शंकर शर्मा, जिला वरिष्ठ सलाहकार, यशवंत साहू युवा सेना नीलमणि कौशिक, अशोक निषाद जिला उप प्रमुख, संगीता सोनी महिला सेना प्रदेश उप प्रमुख, द्वारिका वस्त्रकर, राजू साहू, परदेसी साहू, नवल देवांगन, श्यामू विश्वकर्मा, संतोष यादव, शत्रुघ्न धीवर, दीपक वस्त्राकार, जिला कार्यकारिणी सदस्य, कमलेश गुप्ता, दिलीप देवांगन, नगर उप प्रमुख, आशीष यादव, अशोक जाडीया नगर सचिव, शिव शंकर साहू, बलदेव श्रीवास, लव बघेल, राजेश लसकर, महेश गागड़ा, उमेश साहू, कुलदीप सोनवानी, प्रवीण कौशिक, नकुल कैवर्त्त, अनिकेत खंडेकर, दुर्गेश सेन, रोमेश शर्मा, विकास सोनी, रमेश पटले, जय खरे, रजनीश वर्मा, शुभम गुप्ता, माधुरी शर्मा रश्मि साहू समेत आदि शिव सैनिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।