विदेश क्रिकेट दौरे के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, अंबिकापुर में मामला दर्ज

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/अंबिकापुर। एक युवक ने यूपी के क्रिकेटर से विदेश में क्रिकेट खेलने का झांसा देकर 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी की है। पीड़ित अजय कुमार (22), जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी है, ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग में दर्ज कराई थी। आयोग ने इस मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को निर्देशित किया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार ने मार्च 2021 में नेपाल में क्रिकेट खेला था, जहां उसकी मुलाकात अंबिकापुर निवासी एक युवक से हुई। युवक ने खुद को एक क्रिकेट संघ का सदस्य बताते हुए अजय को देश-विदेश में क्रिकेट मैचों में खेलने का झांसा दिया। युवक ने अजय से क्रिकेट संघ में शामिल होने और पासपोर्ट की प्रक्रिया के लिए 7740 रुपए जमा कराए। इसके बाद, उसने अजय को विदेश दौरे के लिए चयनित टीम में शामिल होने का झूठा आश्वासन दिया और 15 लाख से अधिक रुपए की मांग की।
अजय ने युवक को पैसे दे दिए, लेकिन विदेश में खेलने का मौका नहीं मिलने पर उसने पैसे की वापसी के लिए युवक से संपर्क किया। युवक ने लगातार टालमटोल की नीति अपनाई और पैसे की वापसी से इंकार कर दिया। परेशान होकर अजय ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग से शिकायत की, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को जांच के निर्देश दिए।
पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि आरोपी युवक ने जानबूझकर ठगी की थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने न केवल क्रिकेट जगत में एक धब्बा डाला है, बल्कि ठगी की बढ़ती घटनाओं की ओर भी इशारा किया है। पुलिस की जांच और कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित को जल्द ही न्याय मिलेगा और आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी।