

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। 28 अगस्त को शिवसेना शिंदे कोटा विधानसभा इकाई ने कोटा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और स्कूलों की जर्जर स्थिति को लेकर कोटा अनुविभागीय अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिवसेना ने शिक्षकों की कमी को गंभीरता से उठाया और सुधार की मांग की। शिवसेना जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार, यह ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष नीलमणि कौशिक के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि खपरा खोल स्कूल में कक्षा पांचवी में 55 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन शिक्षक की कमी के कारण उधार के शिक्षक से पढ़ाई हो रही है। इसी तरह, प्राथमिक शाला खरगा में भी पांचवी तक के 42 बच्चे उधार के शिक्षक से पढ़ने को मजबूर हैं। प्राथमिक शाला जमुनाही पारा में भी शिक्षकों की भारी कमी है।
ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि इन स्कूलों की इमारतें जर्जर स्थिति में हैं, जिनकी मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा मद से चार-चार लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और मरम्मत का काम या तो आधा-अधूरा हुआ या फिर गुणवत्ताहीन। इस वजह से स्कूल की इमारतें अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं, जिससे कभी भी बच्चों के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है।
इस अवसर पर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष नीलमणि कौशिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य द्वारिका वस्त्रकार, कोटा विधानसभा प्रमुख अमित सिंह, विधानसभा सचिव प्रवीण कौशिक और महेंद्र कुमार सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे। शिवसेना ने अधिकारियों से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।