कलेक्टर के सख्त निर्देश पर तंबाकू और गुटखा बेचने वाले 8 दुकानें सील

तहसीलदार, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने दी दबिश

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के सख्त निर्देश पर तंबाकू और गुटखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई। मंगलवार को हुई टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों के 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी पान ठेलों और तंबाकू बेचने वाली दुकानों को तुरंत हटाया जाए। इसके बाद एसडीएम और तहसीलदार अतुल वैष्णव के नेतृत्व में राजस्व, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।
इस अभियान के तहत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोनी के परिसर से सटे 8 दुकानों पर छापा मारा गया। इन दुकानों में बड़ी मात्रा में तंबाकू, गुटखा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पाई गई। टीम ने तुरंत इन दुकानों को सील कर दिया और सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों के आस-पास तंबाकू और गुटखा बेचने वाली दुकानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई की नियमित समीक्षा टीएल की बैठकों में की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी इन निर्देशों का उल्लंघन न हो।
यह कदम बच्चों और युवाओं को तंबाकू के नुकसान से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। कलेक्टर ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में प्रशासन का साथ दें और तंबाकू-मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें।