नाश्ते में देरी पर पति ने पत्नी का हाथ मरोड़ा, महिला पहुंची थाने

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी पुलिस
यश विश्वकर्मा @ रायपुर/ कोरबा। कोरबा के दर्री क्षेत्र स्थित सीएसईबी कॉलोनी में एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें पति ने नाश्ते में देरी होने पर अपनी पत्नी का हाथ मरोड़ दिया। घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की पहचान सीएसईबी कॉलोनी निवासी के रूप में की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति दिनेश साहू (31 वर्ष), ने नाश्ते में देरी के कारण गुस्से में आकर उनके हाथ को जबरदस्ती मरोड़ दिया। इस घटना से उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिवार के सदस्य तुरंत दखल देने के बावजूद, पीड़िता को यह कदम उठाना पड़ा ताकि न्याय मिल सके।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी पति दिनेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दिनेश साहू के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने क्षेत्र में चिंता और आक्रोश पैदा किया है, और इसके परिणामस्वरूप घरेलू हिंसा की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत को उजागर किया है।