डीजे और पंडाल पर कलेक्टर-एसपी की सख्ती: कानून व्यवस्था को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

सड़क किनारे लगने वाले पंडाल, टेंट और शामियाना को तुरंत हटाया जाए और भविष्य में इसकी अनुमति भी न दें

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/ बैकुंठपुर। बैकुंठपुर में कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी और एसपी एसएस सूरज सिंह परिहार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सड़क पर टेंट, पंडाल और अन्य अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

गुरुवार और रविवार को बैकुंठपुर में लगने वाले बाजारों की भीड़भाड़ और यातायात दबाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर त्रिपाठी ने मंदिर के पास अवैध मुर्गी, मछली और मटन की दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सोनहत-रामगढ़ मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संभावित खतरनाक क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां रेडियम लगाने का आदेश दिया गया।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जिले में डीजे और माउंटेन व्हीकल की अनुमति नहीं दी जाएगी। सड़क किनारे लगने वाले पंडाल, टेंट और शामियाना को तुरंत हटाया जाएगा और भविष्य में इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर पालिका को सड़क किनारे की गुमटी, दुकान और पान ठेले को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

एनजीटी के निर्देशों के तहत, नदियों और तालाबों में प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। कलेक्टर ने पुलिस और नगरीय निकायों को नदियों और सरोवरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कचरा और प्लास्टिक फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी परिहार ने बैकुंठपुर के कुमार चौक में बने पार्किंग स्थल पर दुपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात की। साथ ही, अवैध गांजा और शराब की तस्करी को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, अंकिता सोम, और एएसपी मोनिका ठाकुर भी उपस्थित थे।