शमशान घाट का रास्ता बना रणभूमि: दीवार तोड़कर ले जाया गया शव, चार घंटे तक रुका अंतिम संस्कार

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही जिले के ग्राम अंडी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। यह विवाद शमशान घाट के रास्ते में निजी भूमि पर खड़ी की गई दीवार को लेकर हुआ, जिसके चलते मृतक का अंतिम संस्कार चार घंटे तक अटका रहा।
रविवार रात को गांव के एक युवक का निधन हो गया था। सुबह जब उनके परिजन शव यात्रा लेकर शमशान घाट की ओर बढ़े, तो रास्ते में आने वाली निजी भूमि के मालिक ने दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया। इस कारण शव यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा।
जैसे ही यह खबर मृतक परिवार की महिलाओं तक पहुंची, वे सभी मौके पर आ गईं, और दोनों पक्षों में जमकर बहस होने लगी। बहस के बीच महिलाओं के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन ज़मीन के मालिक ने अपनी पुश्तैनी भूमि का हवाला देते हुए रास्ता देने से इनकार कर दिया।
आखिरकार, पीड़ित परिवार और गांव के लोगों ने नाराज होकर रास्ते में खड़ी दीवार का बड़ा हिस्सा गिरा दिया और शव को शमशान घाट ले गए, जहां दीपक गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।