

बिलासपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सोमवार 30 अक्टूबर को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के समस्त छात्र छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी पात्र मतदाताओं को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। एक औपचारिक स्वीप कार्यक्रम होने के साथ-साथ यह एक संयुक्त नाट्य कला कार्यक्रम था। जिसमे कठपुतली एवं नाट्यकला मंच की पूरी टीम उपस्थित थी।

नाट्यकला मंच की संयोजक श्रीमती किरण मोइत्रा के निर्देशन में महाविद्यालय में कठपुतली नृत्य एवं नाट्यकला के माध्यम से अत्यंत रोचक ढंग से समस्त मतदाताओं को जागरूक निर्णय लेते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही नाट्यकला मंच ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम “निजात” के बारे में भी दर्शकों को अवगत कराते हुए समस्तजनों को विशेषकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों को समझाते हुए इससे दूर रहने के लिए आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त कठपुतली एवं नाट्यकला मंच की टीम ने दर्शकों को बाल अधिकार एवं स्वच्छता सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा हेतु पेड़ लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
यह कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ बीएस चावला के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का समन्वयन प्रथम वर्ष प्रभारी प्रो जीएस सिंह, प्रो इन्द्राणी बोरकर, संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रभारी प्रो मनेश मंडावी व उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।