

बिलासपुर। प्रदेश में बढ़ते ठण्ड को देखते हुए शनिवार को स्कूली बच्चों को ठण्ड से बचने के लिए सहयोग फाउंडेशन के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटा शिवतराई स्कूल के बच्चों को स्वेटर (गर्म कपड़े) वितरण किया गया। यह वितरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटा शिवतराई में किया गया। स्कूल के 153 बच्चो को गर्म स्वेटर (गर्म कपड़े) दिए गए। स्वेटर पाकर सभी बच्चे अतिउत्साहित थे। उन सभी बच्चों की प्यारी सी मुस्कान हमेशा फाउंडेशन को इस तरह के कार्यों के लिया प्रेरित करती रहेगी। बच्चो के साथ-साथ सभी शिक्षक भी उत्साहित थे। कार्यक्रम मे प्राचार्य कुंज राम ध्रुव एवं प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना चाकी के साथ शिक्षक हरेंद्र सिंह, तुलसी टोडर, शिवरतन सिंह, करसायल, विक्रम धर दीवान शामिल रहे। सहयोग संस्था के महती सहयोग हेतु आभार प्रदर्शन अंजना चाकी द्बारा किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह एवं चंचल सलूजा उपस्थित रहे।