
कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलासपुर। भाजपा के संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन कर इसके पालन के लिए जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार जल्द गठित होने वाली है। उन्होंने संकल्प पत्र के रूप में जनता से काम करने के कुछ वादे किए हैं। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के नये वादों के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाएं जैसे 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी एवं इसका एक मुश्त भुगतान, रमन सरकार के पिछले दो साल का धान का बोनस, तीन पंचायतों में एक धान खरीदी केन्द्र, महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपये सालाना भुगतान, गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 2 साल में हर घर में पीने का पानी, आयुष्मान भारत योजना, रानी दुर्गावती योजना, कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल योजना सहित संकल्प पत्र में किए गए अन्य वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रारंभिक जानकारी, सर्वे एवं आकलन अभी से कर लें। उन्होंने कुल हितग्राहियों के साथ ही एपीएल एवं बीपीएल की अलग-अलग जानकारी तैयार रखने कहा ताकि विभाग से जानकारी मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। योजनाओं के पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी प्रारंभिक रूप से कर लिया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी दें।