डीपी विप्र महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीन साइनेक्स मिलेनियम 10 दिसंबर से

बिलासपुर। डीपी विप्र महाविद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंतरमहाविद्यालयीन साइनेकस मिलेनियम (विज्ञान प्रदर्शनी) 10 दिसम्बर से आयोजन किया जा रहा है, जो 12 दिसम्बर तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और डीपी विप्र महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उदघाटन समारोह एसएस बजाज महानिदेशक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं आचार्य एडीएन वाजपेयी कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला व जीबी मेंबर राजकुमार अग्रवाल तथा प्राचार्य डाॅ. अंजू शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि विगत 24 वर्षों से यह कार्यक्रम महाविद्यालय में संचालित किए जा रहे है। 800 से अधिक माॅडल तथा 1200 विद्यार्थियों के द्वारा माॅडल का प्रदर्शन किया जाता है। पिछले वर्ष इन माॅडलों में 10 माॅडलों का पेंटेंट पिछले वर्ष हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के लगभग सभी काॅलेज के छात्र-छात्राएँ इसमें भाग ले रहें है, जिसका आदेश विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त काॅलेज के प्राचार्यों को जारी की जा चुकी है। यह जानकारी संस्था के प्राचार्य डाॅ. अंजू शुक्ला ने दी।