
बिलासपुर। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी और टीम मानवता के संयुक्त तत्वावधान में झुग्गी बस्तियों में जरूरतमन्दों के बीच दिवाली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। जरूरतमंद लोगों के बीच और बस्तियों में दिवाली पूजन की सामग्री मिठाई व पटाखे बांट कर लोगों के बीच खुशियां बांटने का छोटा सा प्रयास किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन दीवाली जैसे सुख समृद्धि के त्योहार पर हम गरीबों के चेहरे पर खुशियां बिखेर पाए यह हमारे लिए सबसे अच्छी सुकून की बात होगी। इस मौके पर अभिषेक ठाकुर, मनोज सोनी, प्रिंस वर्मा, गोविंद राय, अरुणिमा मिश्रा, तुषार साहू, आयुष कश्यप, यश कश्यप समेत आदि मौजूद रहे।