
बिलासपुर। मस्तूरी के विधायक एवं मस्तूरी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी का सघन जनसंपर्क जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से साथ छोटी- छोटी नुक्कड़ में बैठक लेकर 5 साल से सत्तारूढ़ वादाखिलाफी करने वाली प्रदेश की सरकार की कमियों से लोगो को अवगत करा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की भूमिका अहम है। इसलिए युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

गरीबों को उनका आवास दिलवाने का दिया भरोसा
चुनाव को लेकर लगातार जनसंपर्क कर रहे मस्तूरी विधानसभा से विधायक व भाजपा प्रत्याशी डॉ. बांधी ने लोगो से जनसंपर्क के दौरान उन्हें बताया कि प्रदेश की सरकार उन्हें उनके आवास से वंचित कर रही है, साथ ही यह विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें उनका आवास दिलवाया जाएगा।
भाजपा के पक्ष में वोट करने कर रहे अपील
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मस्तूरी भाजपा प्रत्याशी डॉ. बांधी ने मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम धूमा में मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की गई। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणी नीतियों से भी अवगत कराया।
मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को करा रहे अवगत
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ. बांधी समेत भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर महिला एवं पुरुषों से मिलकर बता रहे कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए फसल बीमा योजना, जनधन योजना, गरीबों के लिए बीमा के योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड सहित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ समाज का हर तबका उठा रहा है, 1 महीने बाद प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार के रूप में काम कर प्रदेश में विकास के नए आयाम तय करेगी।

विभिन्न पंडालों में जाकर की पूजा अर्चना, स्थानीय कार्यक्रमों में हुए शामिल
जनसंपर्क के दौरान डॉ.बांधी ने धूमा के अलग-अलग दुर्गा पंडालों में जाकर समिति के सदस्यों से भेंट कर आरती एवं पूजा अर्चना की। साथ ही विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों भागवत आदि में शामिल हुए।