कांग्रेस नेता त्रिलोक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बनाए गए प्रभारी

बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास बेलतरा-बिलासपुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है। उन्हें विधानसभा चुनाव हेतु बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा जिले, ब्लॉक अन्य पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कांग्रेस के प्रत्याशी को दिलाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया है। विदित हो त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदों पर आसन है एवं अभी वर्तमान चुनाव में बेलतरा के दावेदार होने के पश्चात टिकट नहीं मिलने के बाद भी वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के साजा विधानसभा, मोहम्मद अकबर के कवर्धा और तखतपुर, मस्तूरी आदि क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य में लगे हुए हैं। त्रिलोक श्रीवास को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए जाने पर निश्चित ही तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रश्मि आशीष सिंह को जीत दिलाने में त्रिलोक श्रीवास सहायक साबित होंगे।