
साथ, समर्थन और आशीर्वाद…जीत रहे बिल्हावासियों का फिर विश्वास…

बिलासपुर। गुरुवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने ग्राम पथरगढ़ी में यादव समाज की बैठक में सम्मिलित होकर समस्त समाज के भाई बंधुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में सिर्फ विकास ही नहीं किया, बल्कि जनता की तकदीर तथा समाज की तस्वीर भी बदली है। आगामी 17 नवम्बर को भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है।

वहीं इधर ग्राम हरदी में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया व श्री कौशिक ने कहा मेरे समस्त कार्यकर्ताओं व परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने मुझे अपना समर्थन देने का वादा किया।