कांग्रेस नेता त्रिलोक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का साथियों के साथ किया स्वागत

बिरकोना-कोनी हेलीपैड पर दर्जनों समर्थको के साथ भेंट किया
बिलासपुर। मंगलवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का बिरकोना कोनी स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर आगमन हुआ। जहा कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसी क्रम में कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने साथियों के साथ किया स्वागत। जिसके बाद मुख्यमंत्री जिले में कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा में शामिल होने के लिए निकल गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने त्रिलोक चंद्र श्रीवास से चर्चा भी किया। इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, मंगल बाजपेई, राहुल गोरख, गणेश वर्मा, नीलय शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा ( जीतू), चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, हरीश वर्मा कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद साहू, अजय साहू, शैलेश कौशिक, पार्थ पोर्ते, कामता वर्मा, डॉ. प्रेमलाल सारथी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।