पिकअप पलटी, टमाटर बिखरे…लोगों की बल्ले-बल्ले!

हादसे के बाद सड़क पर लूट जैसी तस्वीर, कुछ लोगों ने की मदद, तो कई ले गए थैले भर-भरकर टमाटर।
ड्राइवर सुरक्षित, हादसे में नहीं हुई जनहानि

घटना के बाद सड़क पर बिखरे टमाटर व दुर्घटनाग्रस्त वाहन

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। बिलासपुर-कोटा मार्ग पर बुधवार को गनियारी के पास टमाटर से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि पिकअप चालक को भी कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद सड़क पर टमाटर बिखर गए, जिन्हें देखकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और टमाटर उठाकर ले जाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सब्जी व्यापारी बिलासपुर से कोटा की ओर टमाटर लेकर जा रहा था। जैसे ही पिकअप गनियारी के पास पहुंची, वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में रखे कैरेट सड़क पर बिखर गए और टमाटर चारों ओर फैल गए।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बिखरे टमाटर उठाकर अपने-अपने थैलों और बोरियों में भरने लगे। इस दौरान कुछ लोग सब्जी व्यापारी की मदद करते भी नजर आए, जो टमाटर को समेटने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने लोगों से टमाटर ले जाने से रोकने की भी कोशिश की।
गौरतलब है कि घटना में वाहन चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और समय रहते ट्रैफिक को भी नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।