
कम दरों में पुस्तकें भेजने की सुविधा, ट्रैकिंग सिस्टम भी मिलेगा

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। भारतीय डाक विभाग ने छात्रों, स्कॉलर्स और शोधार्थियों के लिए एक अभिनव और उपयोगी सेवा “ज्ञान पोस्ट” की शुरुआत की है। यह सेवा 1 मई 2025 से देशभर में लागू की गई है। इसका उद्देश्य पाठ्यपुस्तकों और शैक्षणिक साहित्य को डाक के माध्यम से कम लागत में देश के किसी भी कोने तक पहुंचाना है।
इस सेवा के माध्यम से निम्नलिखित सामग्री भेजी जा सकेगी
@ पत्राचार और नियमित पाठ्यक्रम की पुस्तकें
@ शासकीय मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय की अध्ययन सामग्री
@ सरकारी/स्वायत्त निकायों के प्रकाशन
@ धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक साहित्य
@ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पाठ्यपुस्तकें
वजन सीमा व दरें:
300 ग्राम तक: ₹20
301 से 500 ग्राम: ₹25
501 से 1000 ग्राम: ₹35
1001 से 2000 ग्राम: ₹50
2001 से 3000 ग्राम: ₹65
3001 से 4000 ग्राम: ₹80
4001 से 5000 ग्राम: ₹100
डाक विभाग ने बताया कि प्रत्येक बुक आर्टिकल को Track N Trace की सुविधा दी गई है, जिससे भेजी गई सामग्री की स्थिति की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
बिलासपुर संभाग के डाकघर अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि यह सेवा देश के सभी डाकघरों से उपलब्ध रहेगी और विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।