
गुस्से में आकर की हत्या, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
यश विश्वकर्मा @ रायपुर/रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां पति ने खाना नहीं बनाने को लेकर पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना में आरोपी पति को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
18 सितंबर को पुलिस को महिला की हत्या की सूचना मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पुलिस ने मृतका की पहचान 23 वर्षीय सोमारी पण्डो के रूप में की। मृतका की मां रामबती पण्डो ने बताया कि सोमारी की शादी 2020 में पंचराम पण्डो से हुई थी।
घटना के बाद, एक परिचित ने रामबती को सोमारी की मौत की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सोमारी अपने घर के अंदर चूल्हे के पास मृत अवस्था में पड़ी मिली। उसके सिर, चेहरे और आंखों पर गहरे चोट के निशान थे, जो इस बात का संकेत दे रहे थे कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने संदेही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पंचराम ने बताया कि खाना नहीं बनाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर जलाऊ लकड़ी के डंडे से सोमारी की पिटाई कर दी। यह घटना इतनी भयानक थी कि सोमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में इस्तेमाल की गई जलाऊ लकड़ी को आरोपी की निशानदेही पर जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।