
आरोपियों ने फोन पे का स्क्रीनशॉट दिखा कर पेमेंट करने का दिया था झांसा
यश विश्वकर्मा @ रायपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक दंपत्ति को फर्जी ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फोन पे स्कैनर से भुगतान करने का झांसा देकर दुकानदारों से महंगे कपड़े और सामान खरीदा और बाद में फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी की। पकड़े गए आरोपियों के नाम लोकेश सिंह बंजारे और प्रिया पाण्डेय हैं, जो पति-पत्नी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 15,000 रुपये के कपड़े और अन्य सामान जब्त किए हैं।
ऐसे दे रहे थे ठगी को अंजाम
घटना की शुरुआत 3 सितंबर 2024 को हुई, जब लोकेश और प्रिया रायपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित शाशा स्टोर्स पहुंचे। वहां उन्होंने जींस, शर्ट, टी-शर्ट और कारगो पैंट सहित 7,300 रुपये के कपड़े खरीदे। भुगतान के लिए उन्होंने फोन पे से राशि ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया और दुकानदार को एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा दिया। दुकानदार विष्णु प्रसाद साहू ने कुछ समय बाद पाया कि उनके खाते में कोई राशि नहीं आई।
पूर्व में भी एक दुकान में की ठगी
प्राथी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें यह सामने आया कि आरोपियों ने इसी प्रकार का झांसा देकर यूनिक कलेक्शन नामक एक और दुकान से 6,400 रुपये के कपड़े खरीदे थे। इसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
सिविल लाइन पुलिस ने दुकानों और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया। टीम ने 17 सितंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से 15,000 रुपये के कपड़े और सामान बरामद किए।
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई
आरोपियों लोकेश सिंह बंजारे (26) और प्रिया पाण्डेय (25) के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों रायपुर के बगदईपारा, तर्री रोड इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने इसी प्रकार से और कितनी दुकानों को ठगा है। इस मामले ने शहर में फर्जी ऑनलाइन भुगतान के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है, और पुलिस ने दुकानदारों को ऐसे फर्जीवाड़ों से सावधान रहने की सलाह दी है।