पुराना बस स्टैंड में युवक की हत्या का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

25 अगस्त 2024 को रात में वारदात कर हुआ था फरार
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का माहौल बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है। आरोपी की पहचान दीपक ठाकुर उर्फ बाबा, पिता अर्जुन ठाकुर, उम्र 23 वर्ष, निवासी अटल आवास, क्वा. नंबर जे/4, बहतराई चौक, थाना सरकंडा के रूप में की गई है।

ये है मामला
25 अगस्त 2024 की रात को पुराना बस स्टैण्ड में एक गंभीर हत्या की घटना सामने आई थी। मृतक राहुल सिंह चौहान, पिता स्व. संजय सिंह चौहान, उम्र 29 वर्ष, निवासी मधुबन दयालबंद, थाना सिटी कोतवाली की हत्या कर दी गई। प्रार्थी हरीश सिंह चौहान ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने नुकीली धारदार वस्तु से राहुल के गले पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई
मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही, पुलिस ने जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई। इसके साथ ही, तारबाहर पुलिस और साइबर टीम ने अज्ञात आरोपी की पहचान के लिए लगातार प्रयास किए। हालांकि, रात्रि का समय और अस्पष्ट फुटेज के कारण आरोपी की पहचान में कठिनाई आ रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए और एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने रायपुर, भाठापारा और बिलासपुर के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल बिलासपुर में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की और घटना में प्रयुक्त टूटी शराब की शीशी और कपड़े को भी जप्त कराया।

आरोपी कई अपराध में रहा संलिप्त
आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा पर शराब के लिए पैसे की मांग करने और न देने पर चिगराजपारा निवासी अभिषेक सिंह पर धारदार वस्तु से हमला करने का भी आरोप है। इस मामले में थाना सरकंडा में भी अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने और गंभीर चोट पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।

आरोपी को भेजा गया जेल
आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया है। इस घटना ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिस की तत्परता को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है।

आरोपी गिरफ्तारी में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में थाना सरकंडा, तारबाहर और एसीसीयू टीम का विशेष योगदान रहा। आरोपी की गिरफ्तारी में आरक्षक बलबीर सिंह और सरफराज खान (शेरू) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी मेहनत और तत्परता ने आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई ने यह साबित किया है कि बिलासपुर पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।