

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना छत्तीसगढ़ की बैठक बिलासपुर जिले के अंतर्गत तखतपुर विधानसभा में सोमवार को जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देश पर तखतपुर विधानसभा प्रमुख नीलमणि कौशिक के नेतृत्व में बेलपान में रखी गई थी। जिसमें विधानसभा इकाई द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रमुखों की नियुक्ति कर संगठन को विस्तार करने एवं क्षेत्र के आमजनों की मूलभूत समस्याओं को संबंधित अधिकारियों एवं प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से पहुचाने एवं समस्या हल नहीं होने पर विरोध दर्ज व प्रदर्शन करने के अलावा आगामी दिनों में बिलासपुर जिले में हिंदू राष्ट्र, गौ हत्या पर रोक लगाने, गौ तस्करी, एवं हिंदुत्व के मुद्दे पर होने वाले महाधरना में शामिल होने हेतु बैठक रखी गई थी। जिसमें सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर उक्त सभी कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
आज के इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नीलमणि कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारिका वस्त्रकर, बलराम कौशिक, उमेश साहू, राजू साहू, प्रहलाद साहू, संतोष, धर्मेंद्र कौशिक, हेमंत कौशिक, कुशल कौशिक, चेतू दास मानिकपुरी, ठाकुर राम पाल, देव कुमार यादव, ऋषभ साहू, प्रवीण कुमार, नंदलाल कौशिक, टीकाराम कौशिक, रंजीत कौशिक समेत आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।