
गौ तस्करी मामले की गहराई से जांच कर, इससे जुड़े अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिव सेना ने अन्तरराज्यीय गांजा व मवेशी तस्करी मामले में पुलिस कार्रवाई नाकाफी मानते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 11 मई को पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से काल डिटेल निकालकर इस प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि बिलासपुर पुलिस द्वारा 11 मई 2024 को थाना हिर्री एवं बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी (हथियारबंद संगठित अपराध) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार पूरी तरह गौ तस्करी एवं गौ हत्या पर अंकुश लगाने के लिए पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से कॉल डिटेल निकाल कर एवं जांच कर जो भी तस्करी में जुड़े हैं, उन समस्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की गई है। साथ ही उक्त कार्रवाई पर समस्त पुलिस विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शहरी नवीन यादव, जिला अध्यक्ष ग्रामीण मुकेश देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कौशल, विधानसभा प्रभारी बिल्हा अशोक निषाद, विधानसभा प्रभारी तखतपुर नीलमणि कौशिक, द्वारिका वस्त्रकार, नगर उप प्रमुख बिलासपुर कमलेश गुप्ता, बिलासपुर नगर सचिव आशीष यादव व अजय यादव सहित अन्य शिव सैनिक शामिल थे।
