

जिला अध्यक्ष नवीन यादव व जिला उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता के नेतृत्व में हुआ आयोजन, सफल आयोजन से प्रदेश प्रमुख हुए गदगद…
कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार व अन्य पदाधिकारीगण

बिलासपुर। गुरुवार 25 अप्रैल को शिवसेना जिला इकाई द्वारा प्रभु श्री राम की शोभायात्रा गांधी चौक से जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई। विगत 40 वर्षों से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा श्री रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में शिवसेना द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में निकाली जाती है, जिसके तहत श्री रामनवमी शोभायात्रा जिला इकाई बिलासपुर द्वारा 25 अप्रैल 2024 को जिला अध्यक्ष नवीन यादव के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, सुनील कुमार झा एवं प्रदेश के नेता राजेश ठाकरे, राधा रमन पांडे व धनंजय सिंह चौहान उपस्थित है।

आकर्षण का केन्द्र रहीं झाकियां
शोभायात्रा में शिव सैनिकों द्वारा श्री राम दरबार की झांकियां, गौ माता की झांकी जिसमें समाज को गौ हत्या बंद हो एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए का संदेश देते हुए श्री राम दरबार की झांकियां, जीवंत झांकियां एवं गाजे-बाजे के साथ लोक नृत्य कर्मा पंथी एवं वाद्य यंत्र कीर्तन मंडली के साथ धुमाल में शिव सैनिक नाचते और श्री रामचंद्र का जय घोष करते हुए गांधी चौक से जूना बिलासपुर, गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक तक रैली निकाली गई।
प्रदेश प्रमुख परिहार ने आमजन को किया संबोधित

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब राम जी के नाम पर रैली करने पर लोग कतराते थे और हिंदू होने पर खुलकर सड़क पर आने से डरते थे तब से शिवसेना हिंदुओं को जगाने के लिए 40 वर्ष पूर्व से लगातार रामनवमी शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास करते आ रही है। जो अब जाकर सफल हुई है। प्रदेश प्रमुख ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन के प्रत्येक पहलू में सिख छुपी हुई है। जिसे प्रत्येक मानव जगत को सीख लेनी चाहिए। आज के उक्त शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जिले के सभी विधानसभा से शिव सैनिक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

जिसमें प्रमुख रूप नवीन यादव जिला प्रमुख शहरी, मुकेश देवांगन जिला प्रमुख ग्रामीण, प्रभु वस्त्रकार, यशवंत गोरख, राधे खांडेकर, यशवंत साहू, जमुना कश्यप, संगीता सोनी, अनामिका अवस्थी, मणिशंकर शर्मा, संजय पवार, अशोक निषाद, दुर्गेश ठाकुर, कमलेश गुप्ता, नीलमणि कौशिक, निमेष शर्मा आशीष यादव, राजेश लसकर, दीपक वस्त्रकर, गणपत यादव, रश्मि साहू, अमित सिंह, प्रवीण कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, नवल देवांगन, संतोष यादव, शिव शंकर साहू, अनिकेत खंडेकर, परदेसी साहू, बलराम कौशिक, अनिल कौशिक, कुलदीप सोनवानी, हेमलता देवांगन, अजय यादव, अशोक सोनी, रजनीश वर्मा, अशोक तिवारी, विकास सोनी समेत आदि शिव सैनिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।