महिला का चेन खींचने पहुंचा युवक, चेन लूटने से महिला ने बचाया तो लॉकेट ले भागा लुटेरा, गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक।

बिलासपुर। करबला निवासी 90 वर्षीय महिला घर के बाहर बैठी थी, इस दौरान एक युवक पता पूछने के बहाने करीब आ गया और चेन पर झपट्टा मारा। वृद्धा ने चेन के साथ युवक का हाथ भी पकड़ लिया। चेन टूटने से चेन में लगा लॉकेट नीचे गिरा तो आरोपी लॉकेट लेकर भागने में कामयाब हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आरोपी युवक से पुलिस ने बरामद किया लूट का लॉकेट।

पुलिस के अनुसार करबला निवासी सुलक्ष्णा देवी पति गुुरूचरण हरियाणी (90) शाम 4.30 से 5 बजे के बीच घर के बाहर बैठी हुई थी। इस दौरान एक नकाबपोश युवक उसके पास पहुंचा और भइया घर में है क्या, कहते हुए पूछताछ करने लगा। सुलक्ष्णा ने बताया कि भइया दुकान गए हुए हैं, सुनने के बाद युवक पलटा वृद्धा कुछ समझ पाती महिला कि युवक ने गले में झपट्टा मारा और सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। सुलक्ष्णा ने बचाव करते हुए गले से टूटी चेन व युवक का हाथ पकड़ लिया। महिला शोर मचा पाती इस दौरान लॉकेट जमीन पर गिर पड़ा तो आरोपी युवक ने लाकेट जमीन से उठाया तो महिला ने लॉकेट पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी स्कूटी से भाग निकला। चेन स्नैचिंग का पता चलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी अभिषेक पिता सुरेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से सोने का लाकेट बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे की भूमिका अहम

आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किया गया स्कूटी वाहन।

सिटी कोतवाली पुलिस ने जब मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएल 1943 पर भागने का फुटेज हाथ लगा। सिटी कोतवाली ने आरटीओ से जानकारी निकालने के बाद वाहन मालिक अभिषेक तिवारी के करबला कश्यप कालोनी स्थित मकान में दबिश देकर हिरासत में लिया और लूट का खुलासा हो गया।