संडे मार्केट में स्कूटी की टक्कर से फटा एम्बुलेंस का टायर, भीड़ में मची हलचल

फिर स्कूटी सवार एक कार से टकराया

बिलासपुर. सदर बाजार में भीड़भाड़ के बीच तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस का टायर फट गया। इससे बाजार में हलचल सी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले स्कूटी सवार युवक एक कार से जा टकराया। इससे युवक सडक़ पर गिर गया। कुछ देर बाद युवक वाहन छोडक़र भाग निकला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

सदर बाजार में आमतौर पर रविवार की शाम कुछ ज्यादा भीड़ रहती है। एक युवक काफी तेज रफ्तार एक्टिवा चलाते हुए संडे बाजार के कारण भीड़ के बीच सदर बाजार में आ गया। उसने बाजार में ही एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस वाहन का टायर फट गया। इस हादसे के बाद युवक तेजी से स्कूटी चलाते हुए आगे निकला और वह एक अन्य कार से जा टकराया। कार से टकराते ही वह सडक़ पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार युवक कुछ देर तक सडक़ पर पड़ा रहा। इसके बाद जब वह उठा तो अपने कपड़े उतार दिया और भाग गया। वहीं युवक ने अपनी स्कूटी और मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही छोड़ गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।