

बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित संजय अपार्टमेंट निवासी एक व्यापारी को साइबर ठग ने बैंक अकाउंट अपडेट कराने का झांसा देकर योनो लिंक भेजा। दिए लिंक पर डिटेल भरने के बाद व्यापारी के खाते से दो बार में 2 लाख 41 हजार रुपए पार हो गया। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार व्यापार विहार स्थित संजय अपार्टमेंट निवासी संदीप कुमार पिता अर्जुन लाल 47 वर्ष को सायबर ठग ने बैंक अकाउंट अपडेट कराने का दिया झांसा व व्यापारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 9 फरवरी को रात में घर पर मोबाइल में मैसेज पढ़ रहे थे। इसी दौरान देखा कि एक अंजान मोबाइल नम्बर से आए मैसेज में बैंक अकाउंट अपेडट करने के लिए योनो लिंक आया हुआ है। व्यापारी ने फिसिंग मैसेज को बैंक द्वारा आया हुआ समझा व आवश्यक होना समझकर लिंक को ओपन कर खाता अपडेट करने संबंधित दस्तावेजों को भरते चले गए। कुछ सेकेंड बाद व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 25 हजार रुपए निकल गए हैं। संदीप कुछ समझ पाते इससे पहले ही देखते ही देखते खाते से 2 लाख 16 हजार रुपए कट गए। व्यापारी द्वारा ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल पहुंच कर घटना की शिकायत कर बैंक एकाउंट ब्लाक कराया। सिविल लाइन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।