

शहरी जिला प्रमुख नवीन यादव के नेतृत्व में निकली गई मोटरसाइकिल रैली
चौक-चौराहों में जलाएं गए वेलेंटाइन डे कार्ड, किया गया प्रदर्शन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना के बिलासपुर शहरी जिला प्रमुख नवीन यादव के नेतृत्व में बुधवार को गांधी चौक से देवकीनंदन चौक तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस बीच-चौक चौराहों में शिवसैनिकों ने वेलेंटाइन डे के खिलाफ नारे लगाए और पुतला भी फूंका गया।

छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया। शिव सैनिकों द्वारा दोपहर 12 बजे गांधी चौक में एकत्रित होकर “वैलेंटाइन डे कार्ड” जलाकर विरोध किया गया। इसके पश्चात गांधी चौक से मोटरसाइकिल रैली निकालकर चौक-चौराहे पर वैलेंटाइन डे कार्ड की होली जलाया गया। शिवसैनिकों द्वारा देवकीनंदन चौक पहुंचकर पश्चिमी सभ्यता के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया।
शिव सैनिकों को प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा, धनंजय सिंह चौहान, शहरी जिला प्रमुख नवीन यादव और मुकेश देवांगन ने संयुक्त रूप संबोधित करते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे मनाने का प्रचलन बहुत तेजी से फैल रहा है, इसे बढ़ावा देने व प्रचार के माध्यम जैसे कार्ड गैलरी, हाल, रेस्तरां समेत आदि का हाथ सबसे ज्यादा दिखता है, क्योंकि इस बहाने उनके मालिक अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं। हमारे देश में आदिकाल से प्रेम, समरसता, एकरसता, सौहार्द, भाईचारा बढ़ाने वाले अनेकों त्यौहार सभी धर्म में प्रचलित है जैसे दीपावली, क्रिसमस, पोंगल, बैसाखी, गुड़ी पड़वा व होली इत्यादि। इसलिए हमें प्रेम के अभिव्यक्ति के लिए और कोई दिन की विशेष आवश्यकता नही है। वैलेंटाइन डे जैसा आयोजन हमारे देश के युवा वर्ग को पश्चिमी सभ्यता के उन्मुक्तता की ओर प्रवृत्त कर रहा है। जबकि हमारे देश में मनाया जाने वाले सभी धर्मो के त्यौहार हमें किसी न किसी रूप में सामाजिक तथा पारिवारिक संस्कार प्रदान करते हैं। ऐसी उन्मुक्तता आत्मसत्ता को ना करते हुए नैतिकता की ओर प्रवृत्त करता है जो सभी प्रकार के अपराध तथा मानसिक चारित्रिक पतन का कारण है। पश्चिमी उन्मुक्त के ही परिणाम स्वरूप वहां की सामाजिक व्यवस्था चरमरा गई है। अतः अगर आज हम अपने युवा वर्ग को ऐसे रास्ते में जाने से नहीं रोकेंगे तो आने वाले समय में यह एक विकराल समस्या बनकर हमारे सुख शांति को निगल जाएगी। यह एक ऐसी आग है जिससे कोई घर नहीं बचेगा। हम नहीं चाहेंगे कि देश के बच्चे ऐसे आयोजनों का हिस्सा बने, आज का युवा वर्ग पतन की राह में अग्रसर हो रहा। साथ ही कुछ लोग वैलेंटाइन डे के आड़ में अश्लीलता का सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करते हैं, जिस कारण हम पश्चिमी सभ्यता एवं वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय सिंह चौहान, शहरी जिला प्रमुख नवीन यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुकेश देवांगन, युवा सेना जिला अध्यक्ष यशवंत साहू, वरिष्ठ शिवसैनिक मणिशंकर शर्मा, यशवंत गोरख, अशोक निषाद, आदित्य कछवाहा, दिलीप देवांगन, दुर्गेश ठाकुर, नीलमणि कौशिक, दशरथ साहू, महिला सेना से संगीता सोनी, अनामिका अवस्थी, मीना साहू, रश्मि साहू, एवं अनिल कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, कुलदीप सोनवानी, सोहन सूर्यवंशी, शिवा सूर्यवंशी, बलराम कौशिक, उमेश साहू, दुर्गेश श्रीवास, विजय देवांगन, शंकर साहू, पिन्टू दीवार, परदेसी साहू समेत आदि शिव सैनिक गण उपस्थित रहे।