
प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन देने, वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति देने कि थी अपेक्षा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि शिक्षक व कर्मचारी वर्ग के मूल कैडर मांग की बजट में घोषणा नही की गई है। यहाँ तक कि 1 जुलाई 2023 देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता को भी घोषित नही किया गया, इससे शिक्षक व कर्मचारी वर्ग निराश है।
पूर्व सेवा (शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किए जाने, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किए जाने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किए जाने, पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर क्रमोन्नति वेतन मान प्रदान किए जाने, व्याख्याता संवर्ग से प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति करने, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 5 मार्च 2019 के अनुसार व्याख्याता ई/टी, व्याख्याता ई/टी (एलबी) व प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के लिए तय रेशियो के अनुसार किए जाने, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व व्याख्याता के रिक्त समस्त पदों पर पदोन्नति किए जाने की अपेक्षा थी किंतु इन विषय के बजट में शामिल नहीं होने से शिक्षक संवर्ग निराश हुआ है।