राजपूत क्षत्रिय समाज: मंगला इकाई के कार्यकारणी का हुआ गठन, संतोष सिंह ठाकुर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

बिलासपुर। बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन कमांक 3738 बिलासपुर परिक्षेत्र अंतर्गत नवगठित ग्राम इकाई मंगला का शनिवार 27 जनवरी को नई कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमें ग्राम इकाई मंगला के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन संतोष सिंह ठाकुर का प्राप्त हुआ। जांच उपरांत आवेदन वैध मिले, जिसे निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही चार इकाई प्रतिनिधि पद के लिए क्रमशः गौकरण सिंह ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, मनोज सिंह तोमर, नरेश सिंह ठाकुर का एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ। जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी नई कार्यकारणी का भी गठन किया। जिसमें सीएस क्षत्री को उपाध्यक्ष, घरम सिंह ठाकुर को सचिव, परमेश्वर सिंह ठाकुर को सह-सचिव, सूर्यप्रकाश सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष और दिनेश सिंह ठाकुर को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन का कार्य सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह राजपूत द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष तोप सिंह तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह राजपूत, उसलापुर इकाई अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत, संरक्षक तुलसी राजपूत समेत समाज के सदस्य उपस्थित रहे।