

बिलासपुर। एक तरफ भाजपा सरकार किसानों के ऊपर मेहरबान है… सरकार किसानों के हित में एक के बाद एक फैसले लेकर किसानों की समृद्धि कि दिशा में कार्य कर रही है। तो वही विद्युत विभाग इस समय अपने करंट के झटकों से किसानों को घायल कर रही है। जिले के किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने बिजली विभाग के लापरवाही पूर्वक कार्यों से नाराजगी व्यक्त किया है। किसान अभी रवि फसल की तैयारी में लग गए है। प्रदेश सरकार भी किसानों के प्रति गंभीर है। मगर जिस तरह से केवल किसानों के थ्रीफेस कनेक्शन को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बिजली बंद किया जा रहा है, किसानों का ट्यूबवेल नहीं चलने से रवि फसल के लिए पानी की समस्या बनते जा रहा है। इस विषय को लेकर किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने कहा कि बिजली विभाग सरकार के नियंत्रण से बाहर है, या बिजली विभाग अपने आप को सरकार से बड़ा समझने लगी है। जो अपनी मनमानी करने पर तुली हुई है और केवल किसानों को परेशान कर रही है। श्री दुबे ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर को अवगत कराकर इस समस्या का हल कराने का प्रयास किया जाएगा। किसानों के भरपूर समर्थन से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।