मोहरा में निकली अक्षत कलश यात्रा, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

बिलासपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश भर में मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में भजन कीर्तन तथा गाजे बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई और घर-घर पहुंच कर अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया।

ग्राम मोहरा में अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में पहुंचकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप जलाने की अपील की गई तथा प्रत्येक मोहल्ले में वार्ड में भजन कीर्तन तथा उत्सव का माहौल बनाने की अपील ग्रामीणों ने की है। अक्षत कलश यात्रा में भजन मंडली में ग्राम मोहरा के जनप्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। यात्रा के दौरान सभी परिवारों ने अपने अपने-अपने घरों के सामने अक्षत कलश की आरती एवं पूजन किया गया तथा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी को आमंत्रित किया गया। अक्षत कलश यात्रा के समापन पर प्रसाद भोग का वितरण किया गया।