वार्षिक उत्सव में छात्रों को किया पुरस्कृत, खेल उत्सव का किया गया आयोजन

बिलासपुर। नेशनल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी श्रीमती रश्मित कौर चावला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में चारों हाउस (रेड ,ब्लू, ग्रीन, येलो) कंचन जंगा अरावली विंध्याचल सतपुड़ा के हाउस लीडर व स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल ने शांति एकता प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रतिनिधित्व करने वाले मसाल को स्कूल के मैदान में घुमाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान करते हुए गुरु नानक शिक्षण समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चावला व नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य रश्मि सीरिया ने विद्यार्थियों को वार्षिक खेल उत्सव में उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल की हेड गर्ल जसप्रीत कौर सलूजा ने इस खेल वार्षिक उत्सव पर शपथ ग्रहण करवाया। इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। यह दिन माता-पिता के प्रयास और प्रतिबद्धता को पहचानने का भी दिन है, जो बच्चों के आगे बढ़ाने का स्वप्न देखते हैं। खेल उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें कबड्डी खो-खो क्रिकेट गतका, रस्सा कसी, सेक रेस, बुक बैलेंसिंग रेस, लेमन स्पून रेस आदि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर खेल में अपनी सहभागिता निभाई। खेल में विजयी विद्यार्थियों को मेडल और ट्रॉफी दी गई। इस दौरान शिक्षिक लता, स्वप्निता साहू, प्रधान पाठिका गीतिका समेत अन्य उपस्थित रहे।