

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मोतिमपुर में लोगों को सतनाम का संदेश दिया करते थे बाबा अमरदास
बिलासपुर/मुंगेली। रविवार को बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू धाम और लोरमी विकासखंड के लालपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया और गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आईजी श्री यादव ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बेरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया। पार्किंग, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, पथरिया एसडीएम बीआर ठाकुर समेत संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के लोरमी विकासखंड के लालपुर और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू धाम में 18 दिसंबर को आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय 18 दिसंबर को दोपहर 1.05 बजे गुरूघासीदास विश्वविद्यालय परिसर बिलासपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे लालपुर पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 2.55 बजे लालपुर से प्रस्थान कर 3.15 बजे ग्राम मोतिमपुर- अमरटापू धाम पहुंचेंगे और 3.20 से 4.20 तक गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 4.25 बजे मोतिमपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।