नतमस्तक हूं… संकल्पबद्ध हूं…मैं आपके समर्थन का ऋणी हूं… आपका साथ ही मेरा साहस बढ़ाता है… – कौशिक

प्यार है…दुलार… धूमा वासियो का ही आशीर्वाद है…

बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक ग्राम धूमा पहुँचे, जहा उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनसे क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में जाना व उसके जल्द निजात दिलाने के लिए आश्वासन भी दिया। भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक ने कहा मतदाताओं से कहा कि प्यार है…दुलार… धूमा वासियो का ही आशीर्वाद है…


वही उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवंबर को कमल के निशान पर बटन दबाकर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान करें। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी श्री कौशिक ग्राम बासीन पहुँचे।

जहा उन्होंने कहा कि नतमस्तक हूं… संकल्पबद्ध हूं…मैं आपके समर्थन का ऋणी हूं… आपका साथ ही मेरा साहस बढ़ाता है… यह प्रेम ही परिश्रम के लिए प्रेरित करता है, जन आशीर्वाद यात्रा में ग्राम बासीन के मतदाताओं से भेंट कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।