स्टिंग न्यूज़: नगर निगम जोन कार्यालय में चल रहा है मौत के सर्टिफिकेट में कमीशन का खेल… देखें वीडियो

100 रुपए जमा नहीं किए तो नहीं लिए जा रहे मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन
जोन नंबर 5 में चल रहा खेल, सहायक राजस्व निरीक्षक और कम्प्यूटर ऑपरेटर वसूल रहे अवैध राशि
बिलासपुर। नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर कमीशन का चल रहा है खेल। 100 रुपए जमा नहीं करने पर आवेदकों से आवेदन नहीं लिए जा रहे है। यह खेल सभी जोन कार्यालयों में चल रहा है। मंगलवार को जोन नंबर 5 कार्यालय में हटरी चौक निवासी योगेश विश्वकर्मा अपनी माता गीता विश्वकर्मा का मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन लेकर गए थे। उनसे 100 रुपए की मांग की गई, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो यहां पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक लेखराम साहू ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया।

जोन कार्यालय में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक से बातचीत का स्टिंग वीडियो…

जोन कार्यालय में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक ने कहा…

लेखराम साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक

सवाल- लेखराम साहू जी आप ही हैं?
जवाब- जी हां।

सवाल- मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन देना था?
जवाब- अभी दूसरा व्यक्ति इसे लेकर आया था, 100 रुपए शुल्क लगता है, इस नंबर पर बात कर लो।

सवाल- मोबाइल नंबर वाले कृष्णकांत जी से बात हो गई थी, उन्होंने देने के लिए मना किया है?
जवाब- मैं उनसे बात कर लेता हूं, इसके बाद ही आवेदन जमा करूंगा।

सवाल- आप जो 100 रुपए ले रहे हैं, उसकी रसीद देंगे?
जवाब- रसीद मैं नहीं दूंगा।

सवाल- राशि कौन लेता है?
जवाब- यह राशि मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने और एंट्री करने वाले लेते हैं।

सवाल- आवेदन जमा कैसे होगा?
जवाब- कृष्णकांत जी से आपकी बात हुई है तो मैं जमा कर लेता हूं।

सवाल- आवेदन जमा करने के बाद पावती मिलेगा?
जवाब- आवेदन की फोटो खींच लीजिए पावती मैं नहीं दे सकता।

सवाल- पावती नहीं मिलेगी तो प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा?
जवाब- आप सीधे विकास भवन चले जाइए, वहां आपरेटर से सीधे राशि जमा कर आवेदन जमा कर देना।

सवाल- जोन कार्यालय में आवेदन जमा होते हैं और पावती भी दी जाती है?
जवाब- मेरे पास सील नहीं है और न ही मुझे आवेदन लेने के बाद पावती देने के लिए कहा गया है।

फोन पर हुई बातचीत

कृष्णकांत कमलसेन, कम्प्यूटर आपरेटर, नगर पालिक निगम बिलासपुर

सवाल- कम्प्यूटर ऑपरेटर साहब कृष्णकांत कमलसेन बोल रहे हैं?
जवाब- जी हां बोल रहा हूं।

सवाल- मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जोन कार्यालय में पदस्थ लेखराम 100 रुपए मांग रहे हैं?
जवाब- उतना तो लगता ही हैं भैया।

सवाल- 100 रुपए जमा करने पर इसकी पावती मिलेगी?
जवाब- इसकी पावती नहीं मिलेगी।

सवाल- पहले भी मैने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था? जिसमें पैसे नहीं लगे थे?
जवाब- अब प्रोसेस में राशि लग रहे हैं।

सवाल- कैसे होगा काम?
जवाब- आप राशि दे देंगे, तो अच्छा रहेगा।

सवाल- राशि क्या लेखराम साहू जी को देना है?
जवाब- जी हां… लेखराम साहू जी को दे दीजिए।

सवाल- 100 रुपए वसूल किए जा रहे है, यह किसके खाते में जाते हैं?
जवाब- इसकी जानकारी मैं आपको नहीं दे सकता।

कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगा
यह गलत है मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर 100 रुपए वसूल करना गलत है। जिन कर्मचारियों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।
शेख नजीरूद्दीन, अध्यक्ष, नगर पालिक निगम, बिलासपुर


कार्रवाई की जाएगी
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 100 रुपए लेने की जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार, आयुक्त, नगर पालिक निगम, बिलासपुर